कोलकाता : महिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा प्रवक्ता सुष्मिता देव का कहना है कि देश वित्तीय संकट की स्थिति से गुजर रहा है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा राष्ट्रवाद की आड़ में इस मुद्दे को छिपाने की कितनी भी कोशिश क्यों न करे, कांग्रेस इस मुद्दे को दरकिनार नहीं करने देगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, विधान भवन में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति और भी बदतर है.
यहां के श्रमिकों को दूसरे राज्यों में काम के लिए पलायन करना पड़ रहा है. श्रमिकों का पलायन यह साबित करता है कि बंगाल में उनके लिए कोई काम नहीं है. उन्होेंने कहा कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई बिजनेस समिट का आयोजन किया लेकिन इसके बावजूद न तो बंगाल में कोई निवेश दिखा और न ही राज्य की आर्थिक स्थिति में ही सुधार आया. सुष्मिता देव का कहना था कि देश में जीडीपी छह वर्ष के अपने न्यूनतम स्तर पर है.
बेरोजगारी ने पिछले 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कृषि विकास दर महज दो फीसदी रह गयी है. ऐसे में केंद्र सरकार ने आरसीइपी पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है. उसका यह कदम देश की रही-सही आर्थिक स्थिति को भी बर्बाद कर देगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि नोटबंदी की वर्षगांठ के मौके पर प्रतिवाद स्वरूप आगामी आठ नवंबर को प्रदेश कांग्रेस की ओर से कोल इंडिया भवन के सामने प्रदर्शन व सभा का आयोजन होगा. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक में उनकी ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.