19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्यसाची को वाइ कैटेगरी की सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य को दिया गया निर्देश भाजपा में जाने के बाद ही राज्य सरकार ने वापस ले ली थी सुरक्षा कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से खफा होकर भाजपा में शामिल होनेवाले विधाननगर के पूर्व मेयर व राजारहाट के विधायक सब्यसाची दत्त को जल्द ही वाइ कैटेगरी की सुरक्षा मिलनेवाली है. […]

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य को दिया गया निर्देश

भाजपा में जाने के बाद ही राज्य सरकार ने वापस ले ली थी सुरक्षा
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से खफा होकर भाजपा में शामिल होनेवाले विधाननगर के पूर्व मेयर व राजारहाट के विधायक सब्यसाची दत्त को जल्द ही वाइ कैटेगरी की सुरक्षा मिलनेवाली है. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें वाइ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करने का राज्य को निर्देश दिया गया है.
इसे लेकर राज्य सरकार के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सब्यसाची दत्त को सूचना दी गयी. गौरतलब है कि गत एक अक्तूबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों भाजपा का झंडा थाम सब्यसाची तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए थे. उसके बाद ही नवान्न की ओर से उनके आवास व उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों को हटा लिया गया था. इसके बाद ही केंद्र की ओर से वाइ कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्देश राज्य को भेजा गया है.
इस संबंध में बुधवार को विधायक सब्यसाची दत्त ने कहा कि पुलिस अधिकारी आकर कह गये कि उन्हें वाइ कैटेगरी की सुरक्षा दी जायेगी. सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि आमलोगों को राज्य सरकार सुरक्षा दे. अगर उन्हें सुरक्षा देनी ही थी, तो फिर वे सुरक्षा हटाये ही क्यों थे? उन्होंने कहा कि जब मैंने उक्त पुलिस अधिकारी से पूछा, तो उन्होंने कहा कि ऊपर से निर्देश आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें