24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ 85 लाख के सोने के बिस्कुट के साथ दो गिरफ्तार

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बिराटी इलाके से डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने सोने के 40 बिस्कुट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त सोने का वजन 4.66 किलो है, जिसकी कीमत कीमत 1 करोड़ 84 लाख 75 हजार 776 रुपये बतायी जा रही है. डीआरआइ के मुताबिक, […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बिराटी इलाके से डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने सोने के 40 बिस्कुट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त सोने का वजन 4.66 किलो है, जिसकी कीमत कीमत 1 करोड़ 84 लाख 75 हजार 776 रुपये बतायी जा रही है.

डीआरआइ के मुताबिक, मामले में सुफल हालदार और मानिक सील को गिरफ्तार किया गया है. टाटा एसी मिनी ट्रक से सुफल कथित तौर पर सोने के बिस्कुट सप्लाई के लिए ला रहा था. वह भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती अंचल बनगांव इलाके से होते हुए शहर की ओर आ रहा था. इसकी सूचना मिलते ही डीआरआइ की टीम ने बिराटी इलाके में वाहन को रोककर तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी के इंजन कम्पार्टमेंट से कपड़े की एक थैली मिली. इस थैली से सोने के 40 बिस्कुट बरामद हुए. अधिकारियों ने सुफल को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ के बाद मानिक के बारे में पता चला. मानिक को बिराटी में ही उसके घर से गिरफ्तार कर िलया गया.

डीआरआइ कोलकाता जोनल यूनिट के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों इससे पहले भी सोने की तस्करी कर चुके हैं. गौरतलब है कि पूर्वी क्षेत्र से डीआरआइ ने अब तक इस साल कुल 95 किलो सोना जब्त किया है.
छक्का लगा कर दोहरा शतक जड़नेवाले पहले भारतीय
रांची. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में पहले दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे की सधी हुई शतकीय पारी से अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन भारत का पलड़ा भारी हो गया है. रोहित ने 212 रन की पारी खेली और छक्का लगा कर दोहरा शतक जड़नेवाले पहले भारतीय बन गये हैं. इस मैच में रोहित के नाम कई रिकॉर्ड बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें