कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत सुंदरवन के गोलाबा ब्लॉक स्थित हलदेखाली के जंगल में केकड़ा व मछली पकड़ने पहुंचे एक मछुआरे की बाघ के हमले में मौत और दूसरे के लापता होने की घटना प्रकाश में आयी है. मृतक का नाम शंभू मंडल (48) है. वह शंभू सातजेलिया के दत्तापाड़ा इलाके का रहनेवाला था.
उसके साथ राधापद बाउलिया नामक मछुआरा लापता है. वन अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सारजेलिया के दत्तापाड़ा निवासी शंभू, राधापद व उनका एक साथी बीते 13 अक्टूबर को नाव लेकर सुंदरवन में केकड़ा-मछली पकड़ने निकले थे. सुंदरवन के विभिन्न इलाकों में मछली-केकड़ा पकड़ते हुए मछुआरों का दल गुरुवार को हलदेखाली जंगल के पेटुआ नदी की ओर चला गया. यह इलाका बाघों के लिए विख्यात है. मछली पकड़ते हुये शंभु मंडल पर झाड़ियों से एक रॉयल बंगाल टाइगर निकलकर हमला कर दिया.उसे गंभीर रूप से जख्मी कर वह राधापद पर भी हमला कर दिया.
उसकी गर्दन अपने जबड़े में दबोच कर वापस घनी झाड़ियों की ओर खींच ले गया. मछुआरों के बचे एक साथी ने कुछ दूरी पर मौजूद मछुआरों को दूसरे समूह को इसकी जानकारी दी. तुरंत इसकी सूचना सुंदरवन कोस्टल थाने को दी गयी. कुछ घंटे बाद ही पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए, तब तक शंभू की मौत हो चुकी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.