कोलकाता : नारद कांड के आरोपी आइपीएस एसएमएच मिर्जा ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय पर निशाना साधते हुए कहा कि श्री राय ने उनसे रुपये लिये हैं. वीडियो में नहीं दिखने का अर्थ यह नहीं हैं कि उन्होंने उनसे रुपये नहीं लिये हैं. यह जांच में साबित हो जायेगा. हालांकि श्री राय ने श्री मिर्जा के आरोप को खारिज कर दिया. श्री मिर्जा ने सोमवार को अदालत में पेश किये जाने के दौरान कहा : जांच से सच सामने आ जायेगा.
पूरे मामले का पुननिर्माण किया गया है. वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई है. केवल यह कहने से नहीं हो जायेगा कि उन्हें वीडियो में रुपये लेते नहीं देखा गया है. इससे यह साबित नहीं हो जाता है कि उन्होंने रुपये नहीं लिये हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना जा रहा है कि वह उन्हें रुपये दे दें. उन्होंने कहा कि जांच से सच सामने आ जायेगा. मुकुल राय ने श्री मिर्जा के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह चार से पांच वर्ष पहले का मामला है.
अभी तक उनके रुपये लेने की बात नहीं आ रही थी, लेकिन अब उन्हें और भाजपा को बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है. उनके खिलाफ यह गंभीर साजिश है, लेकिन जांच में सच सामने आ जायेगा. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें वीडियो में रुपये लेते हुए नहीं दिखाया गया है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने श्री राय के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा : सभी कहते हैं कि उन्होंने दोष नहीं किया है. जांच से सब सच सामने आ जायेगा. हालांकि कितनी जांच हो रही है और कितना फ्लोर मैनेजमेंट हो रहा है. यह समय ही बतायेगा.