25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज

मंगलवार को सुनवाई के लिए तैयार थे दोनों पक्ष, अदालत ने बुधवार का समय तय किया कोलकाता : अलीपुर कोर्ट से निराशा हाथ लगने के बाद कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तरफ से सोमवार को करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश एस मुंशी व एस दासगुप्ता […]

मंगलवार को सुनवाई के लिए तैयार थे दोनों पक्ष, अदालत ने बुधवार का समय तय किया

कोलकाता : अलीपुर कोर्ट से निराशा हाथ लगने के बाद कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तरफ से सोमवार को करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश एस मुंशी व एस दासगुप्ता की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गयी थी. इसपर बुधवार को अदालत फैसला सुनायेगी.
श्री कुमार के वकील ने मंगलवार को अदालत में कहा कि उनके मुवक्किल को सीबीआइ बेवजह परेशान कर रही है. एक गवाह के साथ आरोपी की तरह आचरण किया जा रहा है. जल्द उनकी (राजीव कुमार की) छुट्टी खत्म होनेवाली है. इस कारण अदालत से प्रार्थना है कि उनके मुवक्किल की अग्रिम जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई हो. मौजूदा समय में श्री कुमार पश्चिम बंगाल सीआइडी के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर नियुक्त हैं. इस पर खंडपीठ में शामिल न्यायाधीश एस दासगुप्ता ने कहा-जाइए और उन्हें (श्री कुमार को) आत्मसमर्पण करवा दीजिए.
हालांकि, इसके बाद खंडपीठ ने कहा कि अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को होगी. उसी दिन दोनों पक्ष की बातें सुनने के बाद अदालत अपना फैसला सुनायेगी. इधर मंगलवार को होनेवाली सुनवाई को लेकर काफी पहले से सीबीआइ भी अपना पक्ष रखने के लिए अदालत में तैयार थी. सुनवाई एक दिन के लिए टल जाने से राजीव कुमार की परेशानी और बढ़ती दिख रही है.
ज्ञात हो कि 21 सितंबर को राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को अलीपुर जिला एवं सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया था. सीबीआइ ने राजीव कुमार को सीबीआइ दफ्तर में उपस्थित होने के लिए कई नोटिस भेजा था, ताकि सारधा घोटाले में गवाह के रूप में उनसे पूछताछ की जा सके. लेकिन राजीव कुमार सीबीआइ के सामने पेश नहीं हुए और हर मौके पर उन्होंने सीबीआइ व अदालत से अतिरिक्त समय मांगा.
श्री कुमार पर सारधा चिटफंड घोटाला मामले से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. इसके बाद से इस मामले से जुड़े गायब सबूतों को फिर से अपने कब्जे में लेने के लिये सीबीआइ की टीम राजीव कुमार की लगातार तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें