12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गोत्सव में पूजा पंडाल में दिखेगी गुजरात की ‘रानी की वाव’

रानी की वाव (बावड़ी) की तर्ज पर बन रहा है ‘सीढ़ीदार कुआं’ पंडाल के जरिये जल संरक्षण का संकेत देगी ‘रानी की वाव’ कोलकाता : कहा जाता है कि जल ही जीवन है. जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है. जल है तो कल है, इसके बावजूद जल को बेवजह बर्बाद किया जाता […]

रानी की वाव (बावड़ी) की तर्ज पर बन रहा है ‘सीढ़ीदार कुआं’

पंडाल के जरिये जल संरक्षण का संकेत देगी ‘रानी की वाव’
कोलकाता : कहा जाता है कि जल ही जीवन है. जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है. जल है तो कल है, इसके बावजूद जल को बेवजह बर्बाद किया जाता है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल संकट का समाधान जल के संरक्षण से हो सकता है. भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जल संकट से जूझ रहा है.
इसे ध्यान में रखकर जल संरक्षण का संदेश देने के लिए अहिरीटोला सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी इस बार अपने पूजा पंडाल में गुजरात की ‘रानी की वाव’ का नजारा तैयार कर रहा है. अहिरीटोला के पूजा पंडाल में इस बार गुजरात के पाटण स्थित प्रसिद्ध बावड़ी (सीढ़ीदार कुआं) ‘रानी की वाव’ का दृश्य दिखेगा. इसे जल प्रबंधन प्रणाली में भू-जल संसाधनों के उपयोग की तकनीक का बेहतरीन उदाहरण माना गया है.
कमेटी के संयुक्त सचिव दुलाल सिंह ने बताया कि कमेटी का इस वर्ष पूजा का 80वां साल है. हर बार की तरह ही इस बार भी लोगों को यह थीम बेहद पसंद आयेगी, ऐसी उम्मीद है. इस बार की थीम के लिए काफी मेहनत की गयी है. गुजरात की ‘रानी की वाव’ मॉडल पर ही पूरा काम हो रहा है. इस पंडाल में अधिकांश फाइबर का इस्तेमाल किया जा रहा है. पंडाल का बजट 35-40 लाख का है. इधर, इस पूरी थीम को बना रहे प्रमुख कारीगर तन्मय चक्रवर्ती ने बताया कि जुलाई से ही इस थीम पर काम शुरू हुआ है.
150 से अधिक कारीगर इसे बनाने में लगे हैं. इस पंडाल में ‘रानी की वाव’ का हुबहू नजारा दिखेगा, जिसमें बीच में साढ़े छह फीट का कुआं भी तैयार किया जा रहा है. इसमें अधिक सीढ़ियां हैं लेकिन यहां कम ऊंचाई के कारण सिर्फ नीचे वाले हिस्से के तीन स्टेयर को ही तैयार किया जा रहा है.
एक नजर
कुल बजट : 35 से 40 लाख
पंडाल की कुल ऊंचाई : 40 फीट
कुआं की ऊंचाई-साढ़े छह फीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें