गिरफ्तार आर्म्स कारीगरों व सप्लायरों से पूछताछ में चौंकानेवाले खुलासे
Advertisement
बांग्लादेश में सप्लाई के लिए बंगाल में खुले मुंगेर मेड हथियारों के कारखाने
गिरफ्तार आर्म्स कारीगरों व सप्लायरों से पूछताछ में चौंकानेवाले खुलासे बेहतर क्वालिटी के कारण आठ से 10 गुना अधिक मिलती है कीमत कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) के पुलिसकर्मियों ने हाल ही में उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां में एक झोपड़ी में मौजूद आर्म्स फैक्टरी चलने का पर्दाफाश किया था. […]
बेहतर क्वालिटी के कारण आठ से 10 गुना अधिक मिलती है कीमत
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) के पुलिसकर्मियों ने हाल ही में उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां में एक झोपड़ी में मौजूद आर्म्स फैक्टरी चलने का पर्दाफाश किया था. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी.
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पुलिस को चौंकानेवाली जानकारी हाथ लगी है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि अबतक महानगर में जितने आर्म्स सप्लायरों को पकड़ा गया है, उनके पास से मुंगेर मेड आर्म्स जब्त हुए हैं. आखिर महानगर में मुंगेर में बने हथियार कहां से आ रहे हैं. इन सवालों के चौंकानेवाले जवाब मिले हैं.
आखिर बंगाल में कैसे मिल रहे मुंगेर के हथियार :
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मुंगेर के कारीगरों द्वारा निर्मित हथियारों की क्वालिटी काफी अच्छी होती है. वे काफी टिकाउ होते हैं, इसके कारण इसकी मांग काफी ज्यादा है. पहले वे राज्य में बने अर्द्धनिर्मित हथियारों को मुंगेर में ले जाकर उसे वहां फिनिश करवाते थे. लेकिन इसमें समय काफी ज्यादा लगता था, आवाजाही में जोखिम भी ज्यादा होती थी. कई बार बड़ी खेप पकड़ी गयी थी. इस कारण वे इस जोखिम से बचने की कोशिश करने के लिए उपाय ढूंढ़ने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement