29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह करेंगे कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन

ममता ने कहा : खिलायेंगे खिचड़ी भोग, दिलीप का कटाक्ष : प्रधानमंत्री को खिला रही थीं कंकड़-पत्थर, भविष्य में रसगुल्ला भी खिलायेंगी अमित शाह 30 सितंबर या एक अक्तूबर को आ सकते हैं बंगाल कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश भाजपा ने इस बाबत राष्ट्रीय […]

ममता ने कहा : खिलायेंगे खिचड़ी भोग, दिलीप का कटाक्ष : प्रधानमंत्री को खिला रही थीं कंकड़-पत्थर, भविष्य में रसगुल्ला भी खिलायेंगी

अमित शाह 30 सितंबर या एक अक्तूबर को आ सकते हैं बंगाल

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश भाजपा ने इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रस्ताव दिया है. श्री शाह ने अनौपचारिक रूप से प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और दुर्गापूजा के पंडाल का उद्घाटन करने आ सकते हैं. वह 30 सितंबर या एक अक्तूबर को बंगाल आ सकते हैं. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दुर्गापूजा पंडाल उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है, हालांकि अभी तारीख तय नहीं है. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह व सायंतन बसु भी उपस्थित रहे.

दूसरी ओर, श्री शाह के बंगाल में पूजा पंडाल के उद्घाटन में आने पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गापूजा का पंडाल उद्घाटन करने आने पर उन्हें भोग की खिचड़ी खिलायेंगी. सुश्री बनर्जी के कटाक्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री घोष ने कहा कि सुश्री बनर्जी प्रधानमंत्री जी को कंकड़-पत्थर खिलानेवाली थीं. अब कम से कम भोग की खिचड़ी तो खिलायेंगी. उम्मीद है कि भविष्य में रसगुल्ला भी खिलायेंगी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार कोलकाता व आसपास के इलाकों के करीब सात बड़े पूजा पंडाल के आयोजकों ने भाजपा को प्रस्ताव दिया कि उनके शीर्ष नेतृत्व उनके पूजा पंडाल का उद्घाटन करें. ये चाहते हैं कि श्री शाह उनके पूजा पंडाल का उद्घाटन करें. इनमें दक्षिण कालीघाट, संतोषपुर, बेहाला के साथ उत्तर कोलकाता और सियालदह के पूजा आयोजक शामिल हैं. प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने दावा किया कि अभी तक लगभग 54 पूजा कमेटी ने भाजपा के शीर्ष नेताओं से उद्घाटन कराने के लिए आवेदन किया है. श्री सिंह ने कहा कि कोलकाता में बड़ी संख्या में पूजा कमेटियां भाजपा के शीर्ष नेताओं से उद्घाटन कराने के लिए इच्छुक हैं. उनकी सूची बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें