कोलकाता : पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (75) की हालत में सुधार के बाद उन्हें सोमवार को निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. डॉक्टरों ने उन्हें घर लौटने के लिए चिकित्सकीय रूप से स्थिर घोषित किया. वहीं श्री भट्टाचार्य भी घर जाने के लिए लगातार डॉक्टरों से आग्रह कर रहे थे. रविवार से पूर्व मुख्यमंत्री की सेहत में सुधार आ रहा था.
इसलिए मेडिकल बोर्ड की सोमवार सुबह बैठक हुई. बैठक के बाद चिकित्सकों ने पूर्व सीएम को अस्पताल से छुट्टी देने का निर्णय लिया. वहीं सुबह अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी की गयी. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनकी हृदय गति सामान्य है और रक्तचाप के स्तर में सुधार दिखा है. सांस लेने में दिक्कत न हो इसलिए उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. भट्टाचार्य का निमोनिया भी ठीक हो रहा है. उन्हें एंटी बायोटिक दिया जा रहा है. अस्पताल की डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सप्तर्षि बोस ने बताया कि पूर्व सीएम का इलाज उनके आवास पर जारी रहेगा. भट्टाचार्य की हालत स्थिर है. वह होश में हैं और बातचीत कर रहे हैं. कुछ वक्त तक उनका इलाज उनके घर पर ही चलेगा. हम उन्हें जरूरी उपचार घर पर उपलब्ध करायेंगे.