कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्हें सांस लेने में शिकायत के बाद शुक्रवार की रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भट्टाचार्य (75) कुछ समय से क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पुलमोनरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित हैं. शुक्रवार दोपहर को उनका रक्तचाप भी काफी कम था.
एक निजी अस्पताल की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘श्री भट्टाचार्य की हालत में काफी सुधार आया है. उनकी हालत अब स्थिर है. अब पैरामीटर बेहतर हैं.’ उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि भट्टाचार्य के कई टेस्ट किये गये. उनकी बेटी पूरी रात अस्पताल में रहीं.
अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों का आठ सदस्यीय दल उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री से अस्पताल में मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल जगदीप धनखड़, वरिष्ठ माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा और रॉबिन देब तथा कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य भी अस्पताल गये.
श्री भट्टाचार्य वर्ष 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे. वह अपने बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से माकपा के पोलित ब्यूरो, केंद्रीय समिति और राज्य सचिवालय से वर्ष 2018 में हट गये. वह अंतिम बार सार्वजिक रूप से तीन फरवरी को एक महारैली में ब्रिगेड परेड मैदान में यहां दिखाई दिये थे.

