कोलकाता : सांसद अर्जुन सिंह के घायल होने की खबर सुनते ही जगदल इलाके में तनाव फैल गया. उसी दौरान बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अजय ठाकुर काफी संख्या में पुलिस बल लेकर अर्जुन सिंह के घर की तलाशी लेने पहुंचे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सांसद के घर की तलाशी को गयी पुलिस व लोगों में झड़प
कोलकाता : सांसद अर्जुन सिंह के घायल होने की खबर सुनते ही जगदल इलाके में तनाव फैल गया. उसी दौरान बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अजय ठाकुर काफी संख्या में पुलिस बल लेकर अर्जुन सिंह के घर की तलाशी लेने पहुंचे. हालांकि घर में मौजूद लोगों के दरवाजा नहीं खोलने के कारण उन्हें वापस लौटना […]
हालांकि घर में मौजूद लोगों के दरवाजा नहीं खोलने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. सूत्रों ने बताया कि घर की तलाशी की खबर सुनते ही आक्रोशित लोग व पुलिस में झड़प हो गयी. इस दौरान सीआरपीएफ के एक जवान का सिर फट गया. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल व रैफ की तैनाती की गयी. उसके बाद मामला शांत हुआ. उधर, सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि पुलिस बिना किसी कारण के मेरे घर की महिलाओं समेत 20 से 25 महिला कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. उनके बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement