कोलकाता : बकाये रुपया लौटाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यवसायी को थप्पड़ जड़ना महाजन को महंगा पड़ गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात नदिया के मदनपुर के रहने वाले वस्त्र व्यवसायी समीर साधुखां अपने कुछ साथियों के साथ चितपुर इलाके में महाजन, लाल्टू पोद्दार से मिलने आये थे.
वहां महाजन ने व्यवसायी से अपना बकाया रुपया मांगा. इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी. आरोप है कि लाल्टू ने समीर को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद व्यवसायी अपने साथियों के साथ वापस घर के लिए रवाना हुआ लेकिन वह बीच में अस्वस्थ हो गया. उसके साथियों ने उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि महाजन के थप्पड़ मारने के कारण ही मौत हुई. चितपुर थाना में महाजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने लाल्टू के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.