23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाजसेवा में हर संभव सहयोग

कोलकाता: राज्य सरकार की महिला कल्याण राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा है कि वह किसी भी तरह के समाजसेवा मूलक कार्य, जिससे जरूरतमंदों की सेवा होती है, हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं. पश्चिम बंगाल में समाजसेवा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्वयंसेवी संगठन सक्रिय हैं. श्यामपुकुर व जोड़ासांकू जैसे […]

कोलकाता: राज्य सरकार की महिला कल्याण राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा है कि वह किसी भी तरह के समाजसेवा मूलक कार्य, जिससे जरूरतमंदों की सेवा होती है, हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं. पश्चिम बंगाल में समाजसेवा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्वयंसेवी संगठन सक्रिय हैं. श्यामपुकुर व जोड़ासांकू जैसे विधानसभा क्षेत्रों में आये दिन रक्तदान, नेत्रपरीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये जाते रहे हैं.

डॉ पांजा ने ये बातें रविवार को महानगर के कुम्हारटोली क्षेत्र में स्वर्गीय पांचू गोपाल माइती की स्मृति में कुम्हारटोली बागदेवी तरुण संघ की ओर से आयोजित रक्तदान, नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहीं.

कुम्हारटोली नंदीबाड़ी घाट के निकट क्लब प्रांगण में आयोजित इस शिविर में उन्होंने कहा कि वह क्लब के साथ हैं. किसी भी समाजसेवा मूलक कार्य में वह हर संभव सहयोग क्लब को करेंगी. साथ ही इस प्रकार से सेवामूलक कार्यो को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इससे जरूरतमंदों की सेवा होती है. मौके पर उपस्थित प्रधान अतिथि कर्नल जीएस संधू ने कहा कि इस प्रकार से एक क्लब द्वारा एक साथ रक्तदान, नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण करते देख काफी अच्छा लग रहा है. सेना देश की सेवा करती है. अगर इस प्रकार के कार्य के साथ सेना को जोड़ा जाये, तो सेना को भी समाजसेवा करने का मौका मिलेगा. इस मौके पर समाजसेवी सांवरमल अग्रवाल, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक तारकेश्वर मिश्र, राजेश सिंह, अजीत कुमार वर्मा, संघ के चेयरमैन विजय उपाध्याय व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. संयुक्त सचिव एवं संचालनकर्ता रवि विष्णु चोमाल ने बताया कि शिविर में 43 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जबकि 116 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया है. इनमें से सात लोग ऑपरेशन योग्य एवं बाकी को चश्मा प्रदान किया जायेगा. साथ ही सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. आयोजन की सफलता में वाइस चेयरमैन मानू राय, सचिव विजन पाल, गोपाल राय, सोमनाथ प्रमाणिक, समीर साहा सहित अन्य लोगों का सक्रिय सहयोग रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel