13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय समस्याओं के समाधान की लगायी गुहार

बिन्नागुड़ी व बीरपाड़ा में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज, दलगांव स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग बिन्नागुड़ी : डुआर्स इलाके के बिन्नागुड़ी एवं बीरपाड़ा में रेलवे फाटक के ऊपर ओवरब्रिज बनाने समेत दलगांव रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव देने पर देने की मांग को लेकर मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मनोज […]

बिन्नागुड़ी व बीरपाड़ा में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज, दलगांव स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

बिन्नागुड़ी : डुआर्स इलाके के बिन्नागुड़ी एवं बीरपाड़ा में रेलवे फाटक के ऊपर ओवरब्रिज बनाने समेत दलगांव रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव देने पर देने की मांग को लेकर मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मनोज तिग्गा ने अलीपुरद्वार सांसद जॉन बारला तथा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव के माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन पत्र सौंपा. बिन्नागुड़ी रेल गेट बड़ी लाइन निर्माण होने से पहले चांदनी मार्केट होकर बिन्नागुड़ी चौक से बिन्नागुड़ी हाट बाजार एवं चाय बागान होते हुए कर्बला तक जाने वाले जिला परिषद के कई दशकों पुरानी सड़क थी.
जिससे बड़ी लाइन निर्माण के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया. उसके विकल्प के रूप में वहां से दूर लगभग 1 किलोमीटर के फासले पर नया निर्माण कर सैकड़ों साल पुराना जिला परिषद रास्ता एवं रेल गेट को बंद कर दिया गया. जिसके कारण बिन्नागुड़ी हाट बाजार एवं मुख्य शहर बिन्नागुड़ी चौक हल्दीबाड़ी चाय बागान, तेलीपाड़ा चाय बागान और बिन्नागुड़ी चाय बागान दो भागों में बट गया. आम जनता को इससे काफी यातायात की समस्याएं होने लगी.
जिसको लेकर कई राजनीतिक दल 20 वर्षों से लगातार आंदोलनरत हैं. इस समस्या को लेकर स्थानीय जनता और उनके प्रतिनिधि चुनाव के वक्त विधायक सांसद सबसे इस समस्या के समाधान के लिए आग्रह करते रहे. कई बार रेलवे के जनरल मैनेजर, डीआरएम, डीएम, बीडीओ एवं अन्य विभागीय कार्यालयों में ज्ञापन पत्र सौंपा गया. रेल रोको आंदोलन किया गया. लेकिन बिन्नागुड़ी का यह पुराना रास्ता रेलवे द्वारा बंद किए नहीं बनाया गया. इस विषय को लेकर स्थानीय समाजसेवी नेता राजा जयसवाल ने कई बार रेल रोको आंदोलन एवं सड़क बाजार बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया था. इसी प्रकार से स्थानीय कांग्रेस नेता बलराम राय तथा अन्य पार्टी के नेताओं ने ज्ञापन दिया.
लेकिन किसी ही पार्टी द्वारा इस समस्या के समाधान नहीं किए जाने से स्थानीय लोग काफी वेहद दुखी और नाराज है. इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय सांसद के माध्यम से रेलवे प्रशासन एवं रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की है. इससे स्थानीय लोगों में एक आशा की किरण जगी है. स्थानीय सांसद जॉन बारला ने कहा कि इस समस्या को लेकर जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव रखा जाएगा. मांग को पूरा करने का निवेदन किया जाएगा. वहीं कई रेलगाड़ियों का ठहराव बानरहाट रेलवे स्टेशन पर करने को लेकर भी रेल मंत्री से बातचीत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें