11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनाब, 75 नहीं, 50 फीसदी ही हुई सफाई

टाक टू मेयर. व्यक्ति ने खुले ड्रेन की सफाई को लेकर मेयर से की शिकायत बोला, शिकायत के बाद आपके कर्मचारी सिर्फ एक बार आये और अधूरा काम करके चले गये कोलकाता : ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम के छठे सप्ताह बुधवार को कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में मेयर फिरहाद हकीम ने करीब दर्जनों लोगों की […]

टाक टू मेयर. व्यक्ति ने खुले ड्रेन की सफाई को लेकर मेयर से की शिकायत

बोला, शिकायत के बाद आपके कर्मचारी सिर्फ एक बार आये और अधूरा काम करके चले गये

कोलकाता : ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम के छठे सप्ताह बुधवार को कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में मेयर फिरहाद हकीम ने करीब दर्जनों लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनीं. इसी बीच टाक टू मेयर में फोन कर हरे कृष्ण सेठ लेन निवासी एक व्यक्ति ने कहा, जनाब, हमने खुले ड्रेन की सफाई करने की शिकायत की थी, आपके कर्मचारी सिर्फ एक बार आये और आधा अधूरा काम करके चले गये. खुले ड्रेन की सफाई पूरी तरह से नहीं हुई.

सिर्फ 50 प्रतिशत काम हुआ, अभी 50 प्रतिशत काम बाकी है. इस पर मेयर फिरहाद हकीम ने उस व्यक्ति की शिकायत पर संबंधित विभाग से रिपोर्ट लेकर व्यक्ति को बताया कि दस जुलाई को सफाई विभाग के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी लोग गये थे और काम किये हैं, लगभग 75 प्रतिशत उन लोगों ने काम कर दिया है, बाकी 25 प्रतिशत भी पूरा हो जायेगा. अभी काम चल रहा है.

इसी बात पर उक्त व्यक्ति ने पुन: दावा करते हुए कहा कि आपके विभाग के कर्मचारियों ने आपको गलत रिपोर्ट दी है, 75 प्रतिशत काम नहीं हुआ है. वे गलत रिपोर्ट दिये हैं. मात्र 50 प्रतिशत ही काम हुआ है. आधा अधूरा काम करके वे लोग चले गये हैं. इसे लेकर हालांकि उपस्थित मेयर कार्यक्रम के दौरान ही हंसते हुए कहा कि ठीक है आपकी बात मान रहा हूं, 50 प्रतिशत ही हुआ है और बाकी काम वे लोग जल्द कर देंगे और उन्होंने विभाग को तत्परता दिखाने के लिए कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें