कोलकाता एयरपोर्ट पर हुआ ‘गांधी गैलरी-महात्मा गांधी व्याख्या केंद्र’ का उद्घाटन
Advertisement
बंगाल व गांधीजी के संबंध को दर्शायेगी एयरपोर्ट की ‘गांधी गैलरी’
कोलकाता एयरपोर्ट पर हुआ ‘गांधी गैलरी-महात्मा गांधी व्याख्या केंद्र’ का उद्घाटन राज्यपाल ने किया उद्घाटन कोलकाता : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने गांधी स्मृति और दर्शन समिति के साथ मिल कर, बापू के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रचार के लिए देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर ‘गांधी […]
राज्यपाल ने किया उद्घाटन
कोलकाता : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने गांधी स्मृति और दर्शन समिति के साथ मिल कर, बापू के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रचार के लिए देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर ‘गांधी गैलरी -महात्मा गांधी व्याख्या केंद्र’ की स्थापना शुरू कर दी है. इसी क्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ निपाठी के हाथों ‘गांधी गैलरी -महात्मा गांधी व्याख्या केंद्र’ का उद्घाटन हुआ.
मौके पर कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य, गांधी स्मृति और दर्शन समिति की कार्यकारिणी समिति के सदस्य शंकर कुमार सान्याल, गांधी स्मृति और दर्शन समिति के निदेशक दीपांकर श्रीज्ञान समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि इस गैलरी में पश्चिम बंगाल के साथ गांधीजी के संबंध देखा जा सकता है, जिसे 24 पैनलों में प्रदर्शित किया गया है. स्थानीय नेताओं, स्वतंत्र सेनानियों के साथ उनके संबंध को चित्रित किया गया है. इसके अलावा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साथ गांधीजी के सहयोग को गैलरी में प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है.
सोदपुर आश्रम, नोआखाली टूर, 1946-47 सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के गांधीजी के प्रयासों को भी कोलकाता हवाई अड्डे पर गैलरी में व्यापक रूप से प्रदर्शित किया गया है.
गांधीजी के जीवन और समय को समझने के लिए एक डिजिटल कियोस्क भी लगाया गया है. इसमें प्रश्नोत्तरी, गांधीजी पर फिल्में और अन्य जानकारी भी शामिल हैं, जो युवा पीढ़ी को रुचि देगी. यह गैलरी अब कोलकाता हवाई अड्डे के माध्यम से यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए पूर्णतया खुली है तथा यह टर्मिनल भवन के अंतर्देशीय आगमन हॉल के अंदर स्थित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement