17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर पुलिस हिरासत से फरार हुआ एक अभियुक्त

कोलकाता : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत फिर पुलिस हिरासत से एक अभियुक्त फरार हो गया. चार दिनों पहले रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान पुलिस वैन से दो अभियुक्तों के फरार होने की घटना के बाद सूत्रों के मुताबिक,फरार अभियुक्त का नाम सत्यजीत प्रमाणिक है. उसे विवाहिता पर अत्याचार करने के आरोप […]

कोलकाता : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत फिर पुलिस हिरासत से एक अभियुक्त फरार हो गया. चार दिनों पहले रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान पुलिस वैन से दो अभियुक्तों के फरार होने की घटना के बाद सूत्रों के मुताबिक,फरार अभियुक्त का नाम सत्यजीत प्रमाणिक है.
उसे विवाहिता पर अत्याचार करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. विधाननगर महिला थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी के बाद सोमवार रात उसे लेकर न्यूटाउन के थकदारी प्रमाणिक पाड़ा जांच के लिए पुलिस उसके घर लेकर गयी थी.
फिर उसे थाना लाया गया था. मंगलवार सुबह मेडिकल चेकअप के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल में ले जाने के दौरान ही सत्यजीत ड्यूटी में तैनात पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया.
घटना के बाद से ही पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गयी है. पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि गत 17 जुलाई की रात एयरपोर्ट थाने की पुलिस द्वारा डकैती की कोशिश करने के लिए एकत्र हुए दो अभियुक्तों नयन मंडल (20) और चंचल सिंह (19) को गिरफ्तार किया था.
गत 20 जुलाई को दोनों को चेकअप के लिए दमदम नगरपालिका अस्पताल में ले जाने के दौरान पुलिस को धक्का देकर दोनों फरार हो गये थे. अब तक इन दोनों का भी पता नहीं चल पाया है. इधर, विधाननगर पुलिस की ओर से ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें