21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लौटेंगे जगन्नाथ अपने घर

उल्टा रथ कार्यक्रम का तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुब्रत बक्सी की पत्नी सुहाना बक्सी करेंगी उद्घाटन कोलकाता : महानगर में शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ का उल्टा रथ निकाला जायेगा, जिसके बाद जगन्नाथ भगवान नौ दिन के गुंडीचा मंदिर प्रवास के बाद अपने घर वापस लौटेंगे. इस्कॉन के चेयरमैन आनंद मोहन दास ने कहा […]

उल्टा रथ कार्यक्रम का तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुब्रत बक्सी की पत्नी सुहाना बक्सी करेंगी उद्घाटन

कोलकाता : महानगर में शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ का उल्टा रथ निकाला जायेगा, जिसके बाद जगन्नाथ भगवान नौ दिन के गुंडीचा मंदिर प्रवास के बाद अपने घर वापस लौटेंगे. इस्कॉन के चेयरमैन आनंद मोहन दास ने कहा कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे पार्क स्ट्रीट मैदान से कीर्तन करते हुए भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथयात्रा निकाली जायेगी. सुबह 10 बजे तक भगवान रथ में बैठ जायेंगे. वहीं पर जगन्नाथ भगवान के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
दोपहर के 12 बजे तक उल्टा रथ की शुरुआत की जायेगी, जिसका उद्घाटन तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुब्रत बक्सी की पत्नी सहाना बक्सी करेंगी. गौरतलब है कि इस वर्ष महानगर में इस्कॉन की तरफ से रथपूजा के नौ दिन के कार्यक्रम का थीम ‘बुजुर्गों का ख्याल रखने’ पर आधारित था, जिसके तहत कलकत्ता सीनियर सीटीजन की ओर से बुजुर्गों को सुबह व्हील चेयर पर बैठा कर दर्शन कराया गया, जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो.
इस्कॉन के महासचिव राधा रमन दास ने बताया कि नौ दिनों के कार्यक्रम में करीब 15 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पहली बार आर्ट गैलरी व बच्चों के खेलने के लिये अलग से जगह बनायी गयी, जिससे लोग आध्यात्मिकता से जुड़े. उन्होंने बताया कि आज लोग गलत आचरण इसलिए कर रहे, क्योंकि वे संस्कृति और आध्यात्मिकता से दूर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सारी समस्या का कारण सही शिक्षा का अभाव ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें