कोलकाता: बंगाली फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी को ईडी ने समन जारी कर 19 जुलाई से पहले पेश होने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने रोज वैली स्कैम मामले में पूछताछ करने के लिए प्रसेनजीत को बुलाया है. प्रसेनजीत बंगाली फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता तो हैं ही, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म, ‘ट्रैफिक’ और ‘शंघाई’ में भी काम किया है.
Actor Prosenjit Chatterjee summoned by Enforcement Directorate in connection with Rose Valley scam case. He has been asked to appear before ED on July 19. pic.twitter.com/7BTl1LUkQv
— ANI (@ANI) July 9, 2019