कोलकाता : चूड़ी, मंगलसूत्र व मांग में सिंदूर भर कर संसद में पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां को लेकर कट्टरपंथियों ने जम कर विवाद किया था. इन विवादों को दरकिनार करते हुए नुसरत इस्कान के आमंत्रण पर इस्कॉन की रथयात्रा में शामिल हुईं और उसी तरह की पारंपरिक पोषाक पहने हुई थीं, जो वह संसद में पहनकर गयी थीं.
नुसरत के साथ उक्त कार्यक्रम में उनके पति निखिल जैन भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने इस रथयात्रा का उद्घाटन किया. नुसरत ने बताया कि उनको संस्था की तरफ से निमंत्रण दिया गया था. इसलिए वह पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ इसमें शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यह मौका मिला है. इसको लेकर मैं बेहद खुश हूं. पश्चिम बंगाल में हमलोग जाति धर्म भूल कर सभी धर्मों का उत्सव मनाते हैं. मैं मुस्लिम घर में जन्मी जरूर हूं, लेकिन सभी धर्मों का सम्मान करती हूं.