7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल आंदोलन के फायरब्रांड नेता संतोष राणा का निधन

रांची : बंगाल के चारु मजुमदार के नेतृत्व वाले नक्सलियों के सशस्त्र आंदोलन के फायरब्रांड नेता संतोष राणा का आज कोलकाता में निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे . 60 के दशक में संतोष राणा कलकत्ता यूनिवर्सिटी में रिसर्च स्कॉलर थे और फिजिक्स में पीएचडी […]

रांची : बंगाल के चारु मजुमदार के नेतृत्व वाले नक्सलियों के सशस्त्र आंदोलन के फायरब्रांड नेता संतोष राणा का आज कोलकाता में निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे . 60 के दशक में संतोष राणा कलकत्ता यूनिवर्सिटी में रिसर्च स्कॉलर थे और फिजिक्स में पीएचडी कर रहे थे.
लेकिन कृषि क्रांति से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी पीएचडी अधूरी छोड़ दी और गोपीबल्लपुर अपने गांव लौट आये और कृषि क्रांति में शामिल हो गये. उनका झारखंड-बिहार से भी गहरा नाता था. उनके निधन की सूचना सोशल मीडिया परSushanta Kar ने दी.
संतोष राणा का जन्म बंगाल के मेदिनापुर जिले मेंहुआ था. उनका झारखंड आंदोलन मेंबहुत योगदान था. राजीव गांधी के कार्यकाल में वे झारखंड मामलों की समिति में भी शामिल रहे. उनके प्रयासोंसे 52 संगठनों ने मिलकर रामगढ़ में झारखंड अलग राज्य की मांग को लेकर आवाज बुलंद की थी. उनके निधन से झारखंड प्रदेशमेंशोक है और उनके योगदान को लोग याद कर रहे हैं.
पिसिसि सीपीआई (एम.एल) के राज्य कमेटी के सदस्य गौतम बोस ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि झारखंड आंदोलन मेंसंतोष दा की अविस्मरणीय भूमिका थी. मैं उनके निधन से आहत हूं और उनके कार्योंको याद कर रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें