छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होने पर अधिकारियों ने दिया जांच का आदेश कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन में स्थित कुलतली ब्लॉक का करुणामयी बालिका विद्यालय शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण संकट से जूझ रहा है. स्कूल के रजिस्टर में 13 शिक्षकों के नाम दर्ज हैं, लेकिन आरोप है कि शुक्रवार को केवल एक शिक्षिका ही ड्यूटी पर मौजूद थीं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, स्कूल में शिक्षकों का नियमित रूप से न आना आम बात हो गयी है, जिससे छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. स्कूल में आठ स्थायी शिक्षक, तीन पैरा-टीचर और एक कंप्यूटर प्रशिक्षक नियुक्त हैं. इसके बावजूद, अनियमित उपस्थिति के चलते धीरे-धीरे छात्राओं की संख्या कम हो रही है. अभिभावकों ने बताया कि कुछ साल पहले तक स्कूल अच्छी तरह से चल रहा था, लेकिन मुख्य शिक्षिका के तबादले के बाद से स्थिति बिगड़ गयी है. निरीक्षण के बाद जांच का आदेश: अभिभावकों की शिकायत पर शुक्रवार को कुलतली दक्षिण चक्र के विद्यालय निरीक्षक मोजाम्मेल हक और पंचायत समिति अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान केवल एक शिक्षिका उपस्थित पायी गयीं, जबकि बाकी सभी अनुपस्थित थीं. निरीक्षक ने इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपने और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कक्षा 10 की एक छात्रा ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा, ””””हमारी सरकारी शिक्षिकाएं नहीं आतीं. पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है. हम चाहते हैं कि पढ़ाई नियमित रूप से हो.”””” जनप्रतिनिधियों और विद्यालय संचालन समिति के बीच फिलहाल इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इस एकमात्र बालिका विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति सुधरेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

