कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है. पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी.
5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके शुक्रवार को राज्य के केंद्रीय आयुर्वेद औषधी विकास अनुसंधान संस्थान (आयुष मंत्रालय), राजीव गांधी मेमोरियल आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेद एडुकेशन एंड रिसर्च, एसवीएसपी समते विभिन्न निजी व सरकारी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों व हॉस्पिटल में योग दिवस मनाया गया. योग दिवस के अवसर पर सॉल्टलेक सेकटर पांच स्थित केंद्रीय आयुर्वेद औषघी विकास अनुसंधान संस्थान सुबह 7.30 बजे चिकित्सक व शोधकर्ताओं ने योग किया. संस्थान के निदेशक डॉ एमएम राव, डॉ सरोज कुमार देवनाथ समेत अन्य चिकित्सकों ने योग किया.
वहीं राजीव गांधी मेमोरियल आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रिंसिपल डॉ तापस कुमार मंडल की उपस्थिति में कॉलेज के डॉक्टर व छात्रों ने योग किया. वहीं इस वर्ष इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेद एडुकेशन एंड रिसर्च, एसवीएसपी में भी योग दिवस मनाया गया. कॉलेज परिसर में सुबह सात बजे योग किया गया. यहां कॉलेज के प्रो. डॉ देवाशीष खान की उपस्थिति में योग कराया गया.