कोलकाता : कैंसर की समस्या प्रतिदिन बढ़ रही है. भारत में लगभग 2.25 मिलियन लोग कैंसर से पीड़ित हैं. इसके बावजूद कैंसर के मरीजों के लिये कोई डाइट चार्ट नहीं है. ज्यादातर देखा जाता है कि कैंसर के मरीजों का वजन धीरे-धीरे घटता जाता है, उन्हें खाने की इच्छा नहीं होती जिससे उनमें बहुत कमजोरी आ जाती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है.
ऐसे में यह जरूरी है कि मरीज थोड़ा-थोड़ा कर लगातार कुछ आहार लेते रहें जिससे उनमें रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास हो. ये बातें एएमआरआई हॉस्पिटल के डॉक्टर चंचल गोस्वामी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं. इबीएसपेरर बायोरिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर व सीइओ रक्तिम चटोपाध्याय ने कहा कि वह न्यूट्रीशन के माध्यम से कैंसर के मरीजों को अच्छी जिंदगी देना चाहते हैं.