Advertisement
कोलकाता : हाथ-पैर बांध नदी में उतरा जादूगर, वापस नहीं आया
कोलकाता : अमेरिकी जादूगर हैरी हुडिनी के स्टंट को दोहराने की कोशिश में कोलकाता के मशहूर जादूगर चंचल लाहिड़ी ‘मैंड्रेक’ हुगली नदी में डूब गया. दरअसल, लाहिड़ी ने खुद को एक शीशे के पिंजरे में बंद कर लिया और उसमें छह ताले जड़ दिये. इसके बाद इस पिंजरे को क्रेन से नदी में उतारा गया. […]
कोलकाता : अमेरिकी जादूगर हैरी हुडिनी के स्टंट को दोहराने की कोशिश में कोलकाता के मशहूर जादूगर चंचल लाहिड़ी ‘मैंड्रेक’ हुगली नदी में डूब गया. दरअसल, लाहिड़ी ने खुद को एक शीशे के पिंजरे में बंद कर लिया और उसमें छह ताले जड़ दिये. इसके बाद इस पिंजरे को क्रेन से नदी में उतारा गया. इस दौरान लाहिड़ी की आंखों पर पट्टी बंधी थी और हाथ-पैर भी जंजीर से बंधे हुए थे. वह दिखाना चाहता था कि बिना किसी मदद के पानी से बाहर आ सकता है, पर ऐसा नहीं हुआ. यह हादसा हावड़ा पुल के नीचे हुआ.
2013 में किया था स्टंट
लाहिड़ी 2013 में भी इसे अंजाम दे चुका था. इसी भरोसे में उसने दोबारा स्टंट करने की कोशिश की, पर असफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement