बोले मेघालय के राज्यपाल तथागत राय
Advertisement
बंगाल की तरह मेघालय में नहीं है घुसपैठ की समस्या
बोले मेघालय के राज्यपाल तथागत राय कोलकाता : पश्चिम बंगाल की तरह ही मेघालय भी बांग्लादेश से सटा हुआ राज्य है, लेकिन यहां पर बंगाल की तरह घुसपैठ की समस्या नहीं है. यह दावा मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने किया है. बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी में मतुआ महासंघ […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की तरह ही मेघालय भी बांग्लादेश से सटा हुआ राज्य है, लेकिन यहां पर बंगाल की तरह घुसपैठ की समस्या नहीं है. यह दावा मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने किया है. बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी में मतुआ महासंघ की स्थापना करने वाले हरिचंद ठाकुर के पड़पोते दिवंगत प्रमथ रंजन ठाकुर की 117वीं जयंती के अवसर पर उपस्थित मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने हरिचंद और गुरुचंद ठाकुर के साथ-साथ प्रमथ रंजन ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि बंगाल में घुसपैठ की समस्या है, लेकिन मेघालय में नहीं है. इसका कारण मेघालय के लोगों का चेहरा और घुसपैठियों का चेहरा अलग-अलग होना है. साथ ही मेघालय में दरबार नामक एक स्थानीय व्यवस्था है, जिसके जरिए मेघालय में घुसपैठियों के प्रवेश करने पर उनकी तुरंत पहचान हो जाती है. बुधवार को सारा भारत मतुआ महासंघ के संघाधिपति व बनगांव के सांसद शांतनु ठाकुर के आमंत्रण पर मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ठाकुरबाड़ी पहुंचे थे. श्री राय को मतुआ महासंघ की ओर से सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement