कोलकाता : राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के तहत आनेवाले कॉलेजों में दाखिले का दौर शुरू हो चुका है. विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपलों की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. कॉलेजों की ओर से इस बात की सूचना जारी की गयी है कि कोई भी छात्र कक्षाएं शुरू होने से पहले कॉलेज में दिखाई नहीं देगा.
कक्षाएं 10 जुलाई से शुरू होंगी, इससे पहले छात्र कॉलेज में नहीं दिखाई देंगे. नवबालीगंज महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सुकमल दत्त ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है. इसमें स्क्रूटनी के बाद मेरिट लिस्ट कॉलेज अपने हिसाब से निकालेंगे लेकिन कक्षाएं 10 जुलाई से शुरू की जायेंगी. छात्रों के डाक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के बाद उनका एडमिशन मान्य माना जायेगा.