21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- बंगाल में अब नहीं निकलेगी कोई विजय रैली

निर्मल हत्याकांड की जांच करेगी सीआइडी कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि अब राज्य में किसी भी पार्टी की कोई विजय रैली नहीं निकाली जायेगी. अगर कहीं भी विजय रैली निकलती है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम आये 14 दिन बीत चुके […]

निर्मल हत्याकांड की जांच करेगी सीआइडी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि अब राज्य में किसी भी पार्टी की कोई विजय रैली नहीं निकाली जायेगी. अगर कहीं भी विजय रैली निकलती है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम आये 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी इसे लेकर विजय रैली निकाली जा रही है. उनसे (भाजपा) ज्यादा तो हमने सीटें जीती हैं, लेकिन हमने कोई विजय रैली नहीं निकाली.
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विजय रैलियों के नाम पर पुरुलिया, बांकुड़ा सहित अन्य जिलाें में हिंसा की जा रही है. अब आगे से विजय रैली निकली और हिंसा की खबर आयी तो वह पुलिस और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई करेंगी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर 24 परगना के निमता में तृणमूल नेता निर्मल कुंडू के घर पहुंची थीं. सुश्री बनर्जी ने कुंडू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा. ममता राज्य के डीजीपी वीरेंद्र, सीआइडी टीम व बैरकपुर पुलिस कमिश्नर के साथ पहुंची हैं और विश्वास दिलाया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.
ममता ने भाजपा का नाम लिये बिना कहा : यह दुखद है कि किसी को सुपारी देकर किसी की हत्या करवा दी जाती है. इस हत्या की साजिशकर्ता कौन है. आपने अपने पैसे की ताकत के कारण 42 में से 18 सीटें जीतीं हैं. जब हम जीते, तो हमारे राज्य में एक भी राजनीतिक हत्या नहीं होने दी और अब आप सब देख रहे हैं कि कैसे रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि में इस तरह की हिंसा की खबरें आ रहीं हैं.
उन्होंने विद्यासागर की मूर्ति को भी नहीं बख्शा. बंगाल में ऐसी राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. गौरतलब है कि मंगलवार को दमदम नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड छह के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कुंडू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मुख्यमंत्री ने मामले में सीआइडी जांच के आदेश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें