हुगली : राज्यभर में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरकत व अमन की दुआ मांगी. श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने ईद के मौके पर चांपदानी, वैद्यवाटी, श्रीरामपुर और रिसड़ा के विभिन्न मस्जिदों के सामने पहुंचकर लोगों को बधाई दी.
Advertisement
धूमधाम से मनायी ईद, मांगी बरकत व अमन की दुआ
हुगली : राज्यभर में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरकत व अमन की दुआ मांगी. श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने ईद के मौके पर चांपदानी, वैद्यवाटी, श्रीरामपुर और रिसड़ा के विभिन्न मस्जिदों के सामने पहुंचकर लोगों को बधाई दी. वैद्यवाटी में चेयरमैन अरिंदम गुई, […]
वैद्यवाटी में चेयरमैन अरिंदम गुई, चांपदानी में चेयरमैन सुरेश मिश्रा, रिसड़ा में चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, श्रीरामपुर के विधायक सुदीप्त राय तथा अन्य पार्षद मौजूद रहे. जिले में इस पर्व के दौरान शांति व्याप्त रही. कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है. पुलिस प्रशासन की ओर से इस मौके पर चौकसी की व्यवस्था की गयी थी.
वहीं पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बुधवार को धूमधाम से ईद मनायी गयी. मेदिनीपुर,खड़गपुर, घाटाल, बेलदा सहित कई इलाके में स्थित मस्जिदों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने नमाज़ अता किया.
झाड़ग्राम जिले में स्थित मस्जिदों में भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने नमाज़ अता किया अौर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. कई जगहों पर ईद के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का अायोजन किया गया. ईद के अवसर पर दोनों जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement