14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 तक महानगर में होगा सीएनजी : डॉ कल्याण रूद्र

कोलकाता : महानगर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. 2020 तक महानगर तक सीएनजी पहुंच जायेगा. कोलकाता में सीएनजी स्टेशन की सुविधा होगी. ये बातें मंगलवार को पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ कल्याण रुद्र ने कहीं. विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान […]

कोलकाता : महानगर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. 2020 तक महानगर तक सीएनजी पहुंच जायेगा. कोलकाता में सीएनजी स्टेशन की सुविधा होगी. ये बातें मंगलवार को पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ कल्याण रुद्र ने कहीं.

विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीएनसीसीआई) और नेशनल इंवायरनमेंटल एंड इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनइइआरआई) की ओर से संयुक्त रूप से वायु प्रदूषण थीम पर आयोजित सेमिनार के दौरान उन्होंने कहा कि महानगर में 30 प्रतिशत वायु प्रदूषण खासकर सड़कों के किनारे चलनेवाले होटलों से होता है जहां चूल्हों पर भोजन बनते हैं. उन्होंने कहा कि इन होटलों को बंद नहीं किया जा सकता है क्योंकि महानगर में करीब 30 हजार ऐसे होटल हैं और करीब डेढ़ लाख परिवारों की रोजी-रोटी इससे जुड़ी है. राज्य सरकार आगामी शीतकाल तक सब्सिडी के जरिये इनके लिए इलेक्ट्रिक चूल्हे अथवा गैस सिलिंडर का प्रावधान किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कोलकाता में मेट्रो के निर्माणकार्य से उड़ रही धूल के कारण भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. इस पर चर्चा के लिए बैठक कर मेट्रो अधिकारियों को तलब भी किया गया था लेकिन कोई उपस्थित नहीं हुआ. जल्द ही फिर एक बैठक होगी ताकि इसका कुछ हल निकाला जा सके.
मौके पर बीएनसीसीआइ के वाइस प्रेसिडेंट शुभ्रो चंद्रा, एनइइआरआई के प्रमुख व सिनियर साइंटिस्ट डॉ श्रीमंत प्रमाणिक, सीनियर साइंटिस्ट डॉ दीपांजन मजूमदार, गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ फर्मास्यूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ स्वाति नंदी चक्रवर्ती, भारत सरकार के डीसी (एच) के रिजनल डॉयरेक्टर वाणीब्रत राय, एसएमजी ग्रुप के सीएमडी एसएम घोष समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें