कोलकाता : रेस्तरांओं में दिये गये ऑर्डर का खाना लेकर ग्राहकों तक पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो के ऐप में कारगुजारी कर एक गिरोह ने कंपनी को पांच लाख रुपये का चूना लगा दिया. इसका खुलासा होने पर कंपनी की तरफ से पश्चिम बंगाल व पूर्वी भारत के नोडल ऑपरेशन हेड रोहन चक्रवर्ती ने लालबाजार के साइबर थाने में शनिवार शाम को इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
Advertisement
जोमैटो क्रेडिट का फायदा उठा कर कंपनी को लगाया पांच लाख का चूना
कोलकाता : रेस्तरांओं में दिये गये ऑर्डर का खाना लेकर ग्राहकों तक पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो के ऐप में कारगुजारी कर एक गिरोह ने कंपनी को पांच लाख रुपये का चूना लगा दिया. इसका खुलासा होने पर कंपनी की तरफ से पश्चिम बंगाल व पूर्वी भारत के नोडल ऑपरेशन हेड रोहन चक्रवर्ती ने लालबाजार के […]
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि विभिन्न मोबाइल नंबरों से जोमैटो क्रेडिट का फायदा उठा कर ऑनलाइन खाने का ऑर्डर देकर कुछ ग्राहकों ने विभिन्न रेस्तरां से मोटी रकम के बिल का खाना मंगवा लिया, इसके बाद खाने के बिल का भुगतान कंपनी को बिना किये उन मोबाइल नंबरों को बंद कर दिया या सिम तोड़ कर फेंक दिया. इससे कंपनी को कुल पांच लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है.
ऑनलाइन की गयी इस धोखाधड़ी के कारण साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस की तरफ से शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement