कॉलेज का गेट तोड़ते आरोपी का चेहरा हो गया था कैमरे में कैद
Advertisement
विद्यासागर कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में एक और गिरफ्तार
कॉलेज का गेट तोड़ते आरोपी का चेहरा हो गया था कैमरे में कैद अमित शाह की रैली के दौरान हुआ था हंगामा जांच के लिए गठित एसआइटी के सदस्यों ने उल्टाडांगा से आरोपी को किया गिरफ्तार कोलकाता : चुनाव के पहले मध्य कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट इलाके में स्थित विद्यासागर कॉलेज के अंदर तोड़फोड़ व […]
अमित शाह की रैली के दौरान हुआ था हंगामा
जांच के लिए गठित एसआइटी के सदस्यों ने उल्टाडांगा से आरोपी को किया गिरफ्तार
कोलकाता : चुनाव के पहले मध्य कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट इलाके में स्थित विद्यासागर कॉलेज के अंदर तोड़फोड़ व बाहर हंगामा करने के मामले में कोलकाता पुलिस द्वारा गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) के सदस्यों ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपी का नाम तपन दास है. वह उल्टाडांगा इलाके के कुंडू लेन का निवासी है.
पुलिस हिरासत में आरोपी का बयान दर्ज किया जा रहा है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी का कहना है कि घटना के दिन सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर कैद हुई थी. वह विद्यासागर कॉलेज का मेन गेट तोड़ते हुए कैमरे में कैद हुआ था. इसके पहले उसे एक अन्य कैमरे में कॉलेज के बाहर हंगामा करते देखा गया था. इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी.
उल्टाडांगा इलाके में उसके रहने का पता चलते ही उसे कुंडू लेन से गिरफ्तार किया गया. अब पुलिस हिरासत में उसका बयान लिया जा रहा है. इसके बाद इस घटना में शामिल उसके अन्य साथियों तक पहुंचने की कोशिश की जायेगी. ज्ञात हो कि इसके पहले रैली में अशांति फैलाने व तोड़फोड़ की घटना में पुलिस 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. गुरुवार को इस मामले में 59वीं गिरफ्तारी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement