कोलकाता : घाटाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष के खिलाफ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन को एक विशेष निर्देश देते हुए भारती घोष के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की […]
कोलकाता : घाटाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष के खिलाफ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन को एक विशेष निर्देश देते हुए भारती घोष के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.
भाजपा उम्मीदवार पर आरोप है कि वह केशपुर के पिकुरदा इलाका स्थित एक मतदान केंद्र के अंदर अपने सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों के साथ घुस गयी थीं और वहां उन्होंने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड भी किया था.
चुनाव आयोग के नियमानुसार कोई भी सुरक्षाकर्मी, जिसके पास बंदूक हो, वह मतदान केंद्र के अंदर बिना पूर्व अनुमति नहीं घुस सकता. उम्मीदवार घुस सकती है, लेकिन वह वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकती. इसलिए इसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए चुनाव आयोग ने भारती घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.