15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: पश्‍चिम बंगाल में बह रही है बदलाव की बयार, भीड़ देखकर गदगद हुए पीएम मोदी, कही ये बात

पुरूलिया :पश्‍चिम बंगाल के पुरूलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रैली को संबोधित किया जिसमें भारी संख्‍या में भीड़ जुटी. इस रैली के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि देखिए पुरूलिया की सड़कों पर कैसे भीड़ नजर आ रही है…यह साफ है कि बंगाल […]

पुरूलिया :पश्‍चिम बंगाल के पुरूलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रैली को संबोधित किया जिसमें भारी संख्‍या में भीड़ जुटी. इस रैली के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि देखिए पुरूलिया की सड़कों पर कैसे भीड़ नजर आ रही है…यह साफ है कि बंगाल की जनता बदलाव चाहती है…पश्‍चिम बंगाल भाजपा को चुनने जा रही है!

इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि आपके इस प्यार को मैं ब्याज समेत विकास करके लौटाऊंगा. उन्होंने कहा कि आज देश में मोदी को गाली देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है. पांच चरणों में देश ने एक मत होकर जो मतदान किया है उससे महामिलावटी दल हताश हो चुके हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कहते हैं पुरुलिया जो आज सोचता है वही कल पश्चिम बंगाल की सोच बन जाती है. जिन्होंने यहां गणतंत्र को गुंडातंत्र में बदला है, उनके दिन अब गिनती के रह गये हैं. मैं आपको आश्वासन देने आया हूं कि जिन घुसपैठियों को दीदी ने, टीएमसी ने अपना कैडर बनाया है, उनकी चुन-चुन कर पहचान होगी. जो यहां हमारी बेटियों को परेशान करते हैं, हमारे सभ्य बंगाली मानुष को परेशान करते हैं, उनकी पहचान की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पहला धक्का 23 मई को लगेगा और फिर दीदी की दमनकारी सत्ता का पतन शुरू हो जाएगा. 23 मई के बाद भारत का संविधान सभी का हिसाब करेगा, देश का लोकतंत्र सभी का हिसाब चुकता करेगा. जिस तरह आप यहां दीदी की सत्ता के विरोध में उठ खड़े हैं, उसने दीदी की जमीन खिसका दी है. मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ है, पूरा देश आपके साथ है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी ने कहा हैं कि वो मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं. ममता दीदी मैं तो आपको दीदी कहता हूं, आपका आदर करता हूं. आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा. लेकिन ये भी कहूंगा कि अगर आपने अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता, जिन्होंने चिटफंड के नाम पर गरीबों की कमाई लूट ली, तो आपको इतना डर ना लगता. अगर आप उन टोलाबाज़ों को थप्पड़ मारतीं तो आज ट्रिपल टी यानि तृणमूल टोलाबाज टैक्स का दाग आप पर ना लगता.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां, माटी और मानुष की बात करके दीदी ने आप सभी का वोट लिया. लेकिन आज पश्चिम बंगाल की क्या स्थिति है? मां अपनी संतानों की सुरक्षा के लिए परेशान है. माटी, लोकतंत्र प्रेमी निर्दोष नागरिकों के खून से लाल रंग में रंग गयी है और मानुष डर के साए में जीने को मजबूर है. आज के पवित्र दिन गरीबों का जीवन बदलने वाली तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत चार साल पहले हमने कोलकाता से ही लॉन्च की थी. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना…प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना..अटल पेंशन योजना…

उन्होंने कहा कि गरीबों का जीवन आसान बनाने, उन्हें अपना पक्का घर मिले, रसोई गैस का कनेक्शन मिले, बिजली मिले और शौचालय मिले. इसके लिए आपका ये सेवक दिन रात कार्य कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि गुरुदेव ने कहा था ऐसा भारत देखना चाहते हैं – जहां मन भयमुक्त हो, और मस्तक सम्मान से उठा हो. लेकिन पहले कांग्रेस और कम्यूनिस्टों ने और अब दीदी ने गुरुदेव की शिक्षा को तार-तार कर दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वोट डालने तक के लिए यहां के मानुष को सोचना पड़ता है. राजनीतिक कार्यकर्ताओं की प्रचार करने पर हत्या कर दी जाती है. जय श्रीराम और जय मां काली, जय मां दुर्गा के उद्घोष करने वालों को जेल तक भेजने का डर दिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि पुरुलिया में संपदा की कमी नहीं है. आप काले सोने पर बैठे हुए हैं. लेकिन अब तक जो भी सरकारें रही हैं उन्होंने यहां पर कोयला माफिया को खड़ा कर दिया है.

उन्होंने कहा कि तृणमूल वालों ने तो माफिया को ही सरकार का हिस्सा बना लिया है. लोकतंत्र के लिए, माफिया के खिलाफ यहां के जो वीर शहीद हुए हैं, उनकी हत्या बेकार नहीं जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें