गड़बड़ी फैलाने के आरोप में आठ लोगों को किया गया गिरफ्तार
कोलकाता : राज्य में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुआ. कूचबिहार और अलीपुरद्वार में वोट डाले गये. एक-दो जगह हिंसा की घटनाओं को छोड़ कोई बड़ी गड़बड़ी सामने नहीं आयी है. मुख्य चुनाव अधिकारी आरिफ आफताब ने कहा कि कूचबिहार में कुल 18,14,200 मतदाता हैं. शाम पांच बजे तक कूचबिहार में 80.11 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया, जबकि अलीपुरद्वार में 16,48,383 मतदाताओं में 81.58 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. कहीं भी किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि कूचबिहार के शीतलकुची में 272 नंबर बूथ पर बाहरी लोग मतदान केंद्र में प्रवेश कर गये थे. इस पर स्थानीय बीडीओ ने प्रिसाइडिंग ऑफिसर को शो-कॉज किया है. इसके अलावा चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने के आरोप में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से सात लोगों को कूचबिहार व एक को अलीपुरद्वार से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के समक्ष जितनी भी शिकायतें आयी हैं, उन सभी के बारे में आयोग ने एक्शन लिया है. प्रथम चरण में कुल कितनी शिकायतें आयी थीं, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.