कोलकाता : लोक आस्था के महापवित्र पर्व चैती छठपूजा के अवसर पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
ममता ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनायें, भगवान सूर्य आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें. सुश्री बनर्जी ने ट्वीट ने हिंदी में किया है. आपको बता दें कि ममता का ट्वीट प्राय ही बांग्ला या अंग्रेजी में होता है,लेकिन क्योंकि छठ पूजा हिंदी भाषियों का त्योहार है, इसलिए सुश्री बनर्जी ने किया ट्वीट हिंदी में किया है.
पश्चिम बंगाल में काफी तादात में हिंदीभाषी रहते हैं और ममता बनर्जी की सरकार ने कार्तिक छठ पूजा के दौरान राज्य में 2 दिनों के की अवकाश की भी घोषणा की है तथा सुश्री बनर्जी खुद भी छठ पूजा के दौरान घाट पर जाती हैं और छठ व्रतियों के साथ पूजा में हिस्सा लेती हैं.
फिलहाल राज्य में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और सुश्री बनर्जी चुनावी प्रचार में व्यस्त है. ममता सरकार ने हिंदी भाषियों को लुभाने के लिए हावड़ा में हिंदी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में बांग्ला और अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी प्रश्न पत्र दिये जाने लगे हैं.