कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होगा. राज्य में कूचबिहार और अलीपुरद्वार सीटों के लिए मतदान होगा. कूचबिहार में 11 और अलीपुरद्वार लोकसभा केंद्र से सात उम्मीदवार खड़े हैं. कूचबिहार में तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और अन्य राजनीतिक दलों के चार व तीन निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
जबकि अलीपुरद्वार में तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस, आरएसपी, अन्य राजनीतिक दल के एक व दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी गयी है.राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने बताया कि हर बूथ पर सशस्त्र सुरक्षाकर्मी होंगे. भले ही केंद्रीय बल की तादाद के संबंध में उन्होंने जानकारी देने से इंकार किया लेकिन जिन बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान नहीं रहेंगे वहां माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियो कैमरा, ऑफलाइन सीसीटीवी और वेबकास्टिंग की व्यवस्था है.
श्री बोस ने बताया कि बूथ के 100 मीटर के अर्द्ध व्यास में मतदाता और चुनाव कर्मी को छोड़ कर कोई प्रवेश नहीं कर सकता. राजनीतिक दलों के बूथ, मतदान केंद्र से 200 मीटर के अर्द्ध व्यास के बाहर रह सकते हैं.