कोलकाता : चुनाव की अवधि में देश में पर्यटन भ्रमण करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस अवधि के दौरान घरेलू व विदेशों में पर्यटन करने वालों की संख्या बढ़ी है.
इस समय देश में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है तथा परीक्षा के बाद स्कूलों में भी अवकाश था. इस कारण कई लोग अपने परिवार के साथ पर्यटन करना पसंद कर रहे हैं. पूर्व वर्ष की तुलना में इस वर्ष इस अवधि में भ्रमण करने वालों की संख्या बढ़ी है. थॉमस कुक (इंडिया) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अवकाश रोमिल पंत ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.एक अनुमान के अनुसार इसमें लगभग 25 फीसदी का इजाफा हुआ है.
उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान भ्रमण करवाने वाली कुछ कंपनियों ने चुनाव के दौरान विदेश के लोगों को भारत लाने की योजना पर भी काम शुरू किया है. वहां के लोगों को भारत की चुनाव प्रक्रिया दिखाते हैं, क्योंकि भारत में विश्व का सबसे बड़ा प्रजातंत्र है और बहुत से ऐसे लोग हैं, जो यहां की चुनाव प्रक्रिया को देखना चाहते हैं, लेकिन श्री पंत का कहना है कि थॉमस कुक ने यह ट्रैवल प्लान शुरू नहीं किया है और न ही फिलहाल कोई योजना है.
उन्होंने कहा कि थॉमस कुक के पूर्वी भारत के बाजारों में से कोलकाता से बाहर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. कोलकाता में कस्टमाइज्ड होलीडे तथा क्रज होली डे की भी मांग बढ़ी है. 50 फीसदी कोलकाता के पर्यटक गर्मी की छुट्टियों के दौरान भ्रमण करना पसंद करते हैं. उसके बाद 35 फीसदी पर्यटक पूजा के दौरान तथा बाकी 15 फीसदी पर्यटक क्रिसमस व सर्दी में भ्रमण करना पसंद करते हैं.
उन्होंने कहा कि हाल में महिलाओं के समूह के भ्रमण करने का आंकड़ों का इजाफा हुआ है. अब स्वालंबी महिलाएं अपने ग्रुप में भ्रमण करना पसंद कर रही हैं तथा इसका ट्रेंड भी बढ़ा है.