अलीपुरद्वार/कालचीनी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में दावा किया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस केंद्र में नयी सरकार के गठन का नेतृत्व करेगी. ममता ने कहा: देश की जनता को बचाने के लिये भाजपा को हराना होगा. तृणमूल केंद्र में नयी सरकार के गठन का नेतृत्व करेगी.
सुश्री बनर्जी ने शनिवार को अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत बारोबिसा और कालचीनी ब्लॉक के सुभाषिनी में रैली की. इन जनसभाओं में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मोदी वादा करके भी डुवार्स के बंद चाय बागान नहीं खुलवा सके. लेकिन उनकी राज्य सरकार एक-एक कर सभी बंद चाय बागानों को खुलवा रही है. बारोबिसा के सभामंच पर दोपहर दो बजे पहुंचकर उन्होंने सभा को संबोधित किया. कहा कि अलीपुरद्वार को जिला बनाने के अलावा उनकी सरकार ने डुवार्स-कन्या और विश्वविद्यालय दिया है. वह हर महीने उत्तरबंगाल का दौरा करती हैं. स्वास्थ्य सेवा के अलावा हर तरह का विकास दिया है.
बहुत से बेघर लोगों के लिये घर बनवाये हैं. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी जॉन बारला को वोट नहीं देने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ने एक ‘ दंगाई ‘ को टिकट दिया है. उनके नाम से बहुत सारे मामले हैं. एनआरसी वह किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगी. कालचीनी के सुभाषिनी की जनसभा में दीदी ने अपने भाषण की शुरुआत में नेपाली और आदिवासी सादरी भाषा में कुशल-क्षेम की कामना की. जॉन को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसने ही पहाड़ में असली आग लगायी थी. भाजपा चुनाव में रुपये की गड्डी उड़ेल रही है. लेकिन कुछ भी कर ले बंगाल में तृणमूल की ही सरकार रहेगी. चूंकि इसी सरकार ने गरीबों का भला किया है. वनबस्तियों में जमीन का पट्टा दिया गया है. चाय बागान निवासियों को भी पट्टा दिया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र में शांति कायम करने के लिये दशरथ तिर्की को जिताने का आह्वान किया.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार की रात राज्य में पुलिस व्यवस्था में बड़े फेरबदल करते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और विधाननगर पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह को हटा दिया था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अतिरिक्त पुलिस निदेशक (एडीजी) डॉ राजेश कुमार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया जबकि एडीजी एवं आइजीपी (संचालन) नटराजन रमेश बाबू को विधाननगर का पुलिस आयुक्त बनाया गया. आयोग ने ए रवींद्रनाथ को बीरभूम जबकि श्रीहरि पांडे को डायमंड हार्बर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है.