13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र में नयी सरकार का नेतृत्व करेगी तृणमूल: ममता बनर्जी

अलीपुरद्वार/कालचीनी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में दावा किया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस केंद्र में नयी सरकार के गठन का नेतृत्व करेगी. ममता ने कहा: देश की जनता को बचाने के लिये भाजपा को हराना होगा. तृणमूल केंद्र में नयी सरकार के गठन का नेतृत्व करेगी. सुश्री बनर्जी ने […]

अलीपुरद्वार/कालचीनी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में दावा किया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस केंद्र में नयी सरकार के गठन का नेतृत्व करेगी. ममता ने कहा: देश की जनता को बचाने के लिये भाजपा को हराना होगा. तृणमूल केंद्र में नयी सरकार के गठन का नेतृत्व करेगी.

सुश्री बनर्जी ने शनिवार को अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत बारोबिसा और कालचीनी ब्लॉक के सुभाषिनी में रैली की. इन जनसभाओं में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मोदी वादा करके भी डुवार्स के बंद चाय बागान नहीं खुलवा सके. लेकिन उनकी राज्य सरकार एक-एक कर सभी बंद चाय बागानों को खुलवा रही है. बारोबिसा के सभामंच पर दोपहर दो बजे पहुंचकर उन्होंने सभा को संबोधित किया. कहा कि अलीपुरद्वार को जिला बनाने के अलावा उनकी सरकार ने डुवार्स-कन्या और विश्वविद्यालय दिया है. वह हर महीने उत्तरबंगाल का दौरा करती हैं. स्वास्थ्य सेवा के अलावा हर तरह का विकास दिया है.

जो विकास दिख रहा है सब उनकी ही सरकार ने किया है. मोदी पांच साल पर एक बार आते हैं. उन्होंने बंद सात चाय बागानों को खुलवाने का वादा किया था. लेकिन वह अपना वादा नहीं निभा सके. बंद चाय बागानों में श्रमिकों को 1500 रुपये भत्ता और 35 किलो चावल-आटा दिया जा रहा है.

बहुत से बेघर लोगों के लिये घर बनवाये हैं. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी जॉन बारला को वोट नहीं देने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ने एक ‘ दंगाई ‘ को टिकट दिया है. उनके नाम से बहुत सारे मामले हैं. एनआरसी वह किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगी. कालचीनी के सुभाषिनी की जनसभा में दीदी ने अपने भाषण की शुरुआत में नेपाली और आदिवासी सादरी भाषा में कुशल-क्षेम की कामना की. जॉन को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसने ही पहाड़ में असली आग लगायी थी. भाजपा चुनाव में रुपये की गड्डी उड़ेल रही है. लेकिन कुछ भी कर ले बंगाल में तृणमूल की ही सरकार रहेगी. चूंकि इसी सरकार ने गरीबों का भला किया है. वनबस्तियों में जमीन का पट्टा दिया गया है. चाय बागान निवासियों को भी पट्टा दिया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र में शांति कायम करने के लिये दशरथ तिर्की को जिताने का आह्वान किया.

आइपीएस अफसरों के स्थानांतरण के खिलाफ सीएम ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को शनिवार को पत्र लिख कर कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और विधाननगर पुलिस कमिश्नर ज्ञानवंत सिंह समेत चार आइपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण का विरोध किया है. उन्होंने पत्र में कहा कि चुनाव आयोग का निर्णय ‘दुर्भाग्यपूर्ण’, अत्यंत मनमाना, प्रेरित और ‘पक्षपातपूर्ण’ है. यह फैसला भाजपा के इशारे पर लिया गया है. उन्होंने चुनाव आयोग से अपने निर्णय की समीक्षा करने और जांच शुरू करने को कहा ताकि यह पता चल सके कि कैसे और किसके निर्देश के तहत स्थानांतरण का निर्णय लिया गया. सुश्री बनर्जी ने अपने पत्र में कहा कि वह मानती हैं कि भारत में लोकतंत्र बचाने में चुनाव आयोग की निष्पक्ष भूमिका है. लेकिन यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे आज यह पत्र लिखकर चुनाव आयोग की तरफ से जारी पांच अप्रैल 2019 के स्थानांतरण आदेश के खिलाफ विरोध जाहिर करना पड़ रहा है, जिसके जरिये चार वरिष्ठ अधिकारियों को उनके मौजूदा पदों से हटाया गया.
पत्र में कहा गया, ‘आयोग का फैसला बेहद मनमाना, प्रेरित एवं पक्षपातपूर्ण है. हमारे पास यह यकीन करने के सारे कारण हैं कि आयोग का फैसला केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी जो कि भाजपा है, के इशारे पर लिया गया.’ ममता ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक भाजपा प्रत्याशी द्वारा टीवी कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने को लेकर दिये गये बयान के बाद आयोग ने यह तबादले किये. पत्र में उन्होंने तबादले को लेकर आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा किया है और तबादले के संदर्भ में जांच की मांग की है. ममता ने यह भी कहा है कि कोलकाता व विधाननगर पुलिस आयुक्तों के दिशानिर्देश में चुनाव से पहले काफी तादाद में गैरकानूनी धंधे पर शिकंजा कसा जा रहा था, लेकिन आयोग ने जिन दो नये पुलिस अधिकारियों को तैनाती का निर्देश दिया है, उन्हें वास्तविक स्थिति की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने अच्छे पुलिस अधिकारियों को बदल दिया, लेकिन यह हमें प्रभावित नहीं करेगा. आपको मुझे पहले बदलना चाहिए.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार की रात राज्य में पुलिस व्यवस्था में बड़े फेरबदल करते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और विधाननगर पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह को हटा दिया था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अतिरिक्त पुलिस निदेशक (एडीजी) डॉ राजेश कुमार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया जबकि एडीजी एवं आइजीपी (संचालन) नटराजन रमेश बाबू को विधाननगर का पुलिस आयुक्त बनाया गया. आयोग ने ए रवींद्रनाथ को बीरभूम जबकि श्रीहरि पांडे को डायमंड हार्बर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें