श्यामली घोष का फ्लैट दो दिनों से बंद था
Advertisement
संदिग्ध हालत में मिला वृद्धा का शव
श्यामली घोष का फ्लैट दो दिनों से बंद था मृतक के मुंह पर तकिया रखा हुआ था कोलकाता : लेक थाना अंतर्गत जोधपुर पार्क स्थित पांच मंजिली इमारत के चौथे तल्ले पर स्थित फ्लैट से संदिग्ध हालत में एक वृद्धा का शव बरामद किया गया. घटना गुरुवार की सुबह करीब 9.10 बजे की है. लाश […]
मृतक के मुंह पर तकिया रखा हुआ था
कोलकाता : लेक थाना अंतर्गत जोधपुर पार्क स्थित पांच मंजिली इमारत के चौथे तल्ले पर स्थित फ्लैट से संदिग्ध हालत में एक वृद्धा का शव बरामद किया गया. घटना गुरुवार की सुबह करीब 9.10 बजे की है. लाश सड़ने लगी थी. मृतका की शिनाख्त श्यामली घोष (75) के रूप में हुई है. वह फ्लैट में अकेले ही रहती थी.
जानकारी के अनुसार श्यामली घोष का फ्लैट दो दिनों से बंद पड़ा था. अमहर्स्ट स्ट्रीट इलाके में श्यामली की बहन और उसका पति रहता है. दो दिनों से श्यामली से बात नहीं होने पर उसकी बहन गुरुवार को जोधपुर स्थित फ्लैट में पहुंची. फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. संदेह होने पर उसने पुलिस को जानकारी दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया. फ्लैट के शौचालय और शयनकक्ष के बीचवाले स्थान में फर्श पर श्यामली संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई थी. उसके मुंह पर तकिया रखा हुआ था. साथ ही उसके गले पर पट्टी बांधे जाने के निशान पाये गये हैं. शव को एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की है. प्राथमिक तौर पर पुलिस ने वृद्धा की हत्या की आशंका जतायी है. इसके आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि मामले की जांच के तहत फ्लैट में काम करनेवाले लोगों से पूछताछ की गयी है. फ्लैट में आलमारी व अन्य सामान ठीक रखे हुए थे. वृद्धा पहले किसी निजी कंपनी में कार्य करती थी. उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. पता चला है कि श्यामली की बहन उसे रुपये देकर उसकी मदद करती थी. मामले में लूट की आशंका कम है. वृद्धा का मोबाइल फोन अभी तक नहीं मिल पाया है. घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इमारत काफी पुरानी है. वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे. वृद्धा की लाश सड़ने लगी थी. आशंका है कि श्यामली की मौत कुछ दिनों पहले हुई होगी. फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलुओं की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement