19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त नगदी का लोकसभा चुनाव से लेना-देना नहीं : निर्वाचन आयोग

कोलकाता : राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक जब्त की गयी नगदी का लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है. अब तक 12.03 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं. ये वे रुपये हैं, जिसके संबंध में उसके धारक उनके […]

कोलकाता : राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक जब्त की गयी नगदी का लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है. अब तक 12.03 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं. ये वे रुपये हैं, जिसके संबंध में उसके धारक उनके स्त्रोत के संबंध में स्पष्टीकरण नहीं दे सके हैं.

श्री बोस ने बताया कि नेशनल ग्रीवांस सेल से 928 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 38 का निपटारा होना बाकी है. आम नागरिकों से 1186 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 15 पर कार्रवाई अभी नहीं हुई है. सीविजिल एेप से 2122 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 51 शिकायतों पर कदम उठाना बाकी है.
चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक पांच लाख 81 हजार 644 लीटर शराब जब्त की गयी है. श्री बोस ने बताया कि विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे रविवार शाम 4.25 बजे महानगर पहुंच रहे हैं. उनके तत्वावधान में केंद्रीय व राज्य बल की तैनाती होगी.
उल्लेखनीय है कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. पहले चरण में कूचबिहार और अलीपुरदुआर में चुनाव होंगे. कूचबिहार में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस और फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवारों के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के चार तथा तीन निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
अलीपुरदुआर में सात उम्मीदवार हैं. इनमें भाजपा, तृणमूल, आरएसपी, कांग्रेस व एसयूसीआइ के उम्मीदवारों के अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
दूसरे चरण में जलपाइगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीट के लिए 18 अप्रैल को मतदान होगा. जलपाईगुड़ी लोकसभा केंद्र के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें तृणमूण, बसपा, भाजपा, माकपा, कांग्रेस के उम्मीदवारों के अलावा चार अन्य राजनीतिक दलों के और तीन निर्दलीय उम्मीदवार हैं. दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इनमें तृणमूल, भाजपा, बसपा, माकपा, कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के छह और पांच निर्दलीय उम्मीदवार हैं. रायगंज सीट के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें तृणमूल, भाजपा, बसपा, माकपा व कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के चार व पांच निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें