17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख जीएसटी प्रैक्टिशनर तैयार करेगी आइसीएसआइ

सदस्यों की संख्या में भी वृद्धि करने का रखा लक्ष्य कोलकाता : भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ) वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन के प्रति सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है. संस्थान अपने सदस्यों, छात्रों और संबंधित हितधारकों की क्षमता को वस्तु एवं सेवा कर के संबंध में ज्ञानवर्धन […]

सदस्यों की संख्या में भी वृद्धि करने का रखा लक्ष्य

कोलकाता : भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ) वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन के प्रति सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है. संस्थान अपने सदस्यों, छात्रों और संबंधित हितधारकों की क्षमता को वस्तु एवं सेवा कर के संबंध में ज्ञानवर्धन करने के लिए एवं जीएसटी में अपडेट के बारे में लगातार उन्हें अवगत की दिशा में कई कार्य कर रहा है. यह जानकारी शनिवार को आइसीएसआइ के अध्यक्ष सीएस रंजीत पांडे ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने कहा कि आइसीएसआइ ने स्किल इंडिया मिशन के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ समझौता किया है और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जीएसटी प्रैक्टिशनर तैयार कर रही है. उन्होंने बताया कि सिर्फ यही नहीं, संस्थान ने अपने सदस्यों की संख्या भी वृद्धि करने का फैसला किया है. संस्थान के अंतर्गत फिलहाल 57,000 सदस्य हैं, जिसमें अगले एक वर्ष में और 13 हजार नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा.
इसके अलावा अगले पांच वर्षों में सदस्यों की संख्या और 75-80 हजार बढ़ाई जायेगी. उन्हाेंने कहा कि संस्थान अपने चैप्टर की संख्या बढ़ाने जा रही है. अभी आइसीएसआइ के पूरे देश में 99 स्टडी सेंटर हैं. 100वां राजस्थान के जयपुर व 101वां स्टडी सेंटर भी राजस्थान के बीकानेर में खोला जायेगा. इस मौके पर सीएस सिद्धार्थ मुरारका, सीएस प्रियदर्शी नायक व सीएस दीपक कुमार खेतान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें