कोलकाता. : भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस व वाम मोर्चा के बीच तालमेल के आसार लगभग खत्म हो गये हैं. मंगलवार को वाम मोर्चा ने राज्य की कुल 42 सीटों में पिछले चुनाव में कांग्रेस द्वारा जीती गयी चार सीटों को छोड़कर बाकी 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. वाम मोर्चा ने मंगलवार को दूसरी सूची में 13 उम्मीदवार घोषित किये. इससे पहले उसने 25 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
वाम मोर्चा के चेयरमैन विमान बसु ने मंगलवार को मोर्चा की बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के बीच आपसी सहमति के बावजूद कांग्रेस ने सोमवार रात पिछले लोकसभा चुनाव में वाममोर्चा द्वारा जीती गयी दो सीटों रायगंज और मुर्शिदाबाद सहित 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. लेकिन वाम मोर्चा ने पूर्व वायदे के अनुसार मंगलवार को कांग्रेस द्वारा जीती गयी चार सीटों बहरमपुर, उत्तर मालदा, दक्षिण मालदा और जंगीपुर के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. हम कांग्रेस की ओर से जवाब का इंतजार कर रहे हैं.