राणाघाट कोतवाली थाने के पास हुई घटना
कल्याणी : नदिया जिला से कृष्णानगर रानाघाट जा रही बस नियंत्रण खोकर पलट गयी. हादसा कोतवाली थाने के पास हुआ है. दुर्घटना में 30 लोग घायल हुए है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बचाया गया और उन्हें शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक इलाज के बाद 15 लोगों को छोड़ दिया गया. घायलों में दो बच्चे भी शामिल है. पुलिस ने कहा कि घटना में किसी की हताहत की खबर नहीं है. घायल सुप्रिया दास ने कहा कि कृष्णानगर के बाद से बस की गति काफी तेज हो गयी थी.