23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़े, कई लोग घायल

कोलकाता : राज्य में रविवार को भाजपा की ओर से निकाली गयी ‘विजय संकल्प बाइक रैली’ के दौरान कई जगहों पर जमकर बवाल हुआ. पार्टी की इस बाइक रैली को कथित तौर पर रोकने पर भाजपा समर्थकों और पुलिस में झड़प हो गयी. कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम […]

कोलकाता : राज्य में रविवार को भाजपा की ओर से निकाली गयी ‘विजय संकल्प बाइक रैली’ के दौरान कई जगहों पर जमकर बवाल हुआ. पार्टी की इस बाइक रैली को कथित तौर पर रोकने पर भाजपा समर्थकों और पुलिस में झड़प हो गयी.
कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर है.
इस दौरान पुलिस लाठीचार्ज में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये. कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें अायी हैं. राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार शाम दावा किया कि पुलिस ने 1000 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस लाठीचार्ज में सैकड़ों कार्यकर्ता घायल हो गये.
भाजपा महासचिव संजय सिंह का आरोप है कि पार्टी की बाइक रैली को रोकने के लिए पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से रैली में शामिल लोगों को बाइक चेक करने के बहाने गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. कई जगहों पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी. कई जगहों पर जबरदस्ती रूट बंद कर दिया गया.
राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को भाजपा की ओर से विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गयी. कोलकाता में 50 से अधिक जगहों से यह रैली निकली गयी.
जोड़ाबागान, कांकुड़गाछी, बड़ाबाजार, जादवपुर, काशीपुर आदि क्षेत्रों में पुलिस ने भाजपा की बाइक रैली को रोक दिया. हालांकि इसकी वजह से पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में हाथापाई भी हुई है.
जिसके बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उल्टाडांगा में बाइक रैली को पुलिस की गाड़ियों ने खदेड़ा, जिसकी वजह से दुर्घटना होते-होते बची. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गाड़ी का लाइसेंस और सब कुछ वैध कागजात होने के बावजूद पुलिस वाले गैरकानूनी तरीके से उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि राज्यभर में उच्च माध्यमिक परीक्षा चल रही है, इसीलिए भाजपा की बाइक रैली को अनुमति नहीं दी गयी है. जबकि भाजपा का कहना है कि रविवार को कोई परीक्षा है ही नहीं, सोमवार को भी नहीं है, ऐसे में रैली को अनुमति नहीं देने का कोई औचित्य नहीं है.
विधाननगर दक्षिण के मंडल उपाध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद सिंह के घर के बाहर रात से ही पुलिस तैनात कर दी गयी थी ताकि वह रैली में शामिल नहीं हो सकें. विधाननगर उत्तर मंडल के अध्यक्ष प्रभाकर मंडल को शनिवार रात को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
इस क्षेत्र में कम से कम 1500 से दो हजार की संख्या में सिविक पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है ताकि भाजपा की रैली न निकल सके. पार्टी महासचिव सायंतन बसु ने बताया कि कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को पार्टी की ओर से पत्र देकर बाइक रैली के बारे में जानकारी दी गयी है.
लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में पांच बार आवेदन किया गया है, लेकिन उच्च माध्यमिक की परीक्षा का हवाला देकर पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया. यहां तक कि विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का जश्न मनाने की अनुमति नहीं दी गयी. भाजपा ने यहां तक कहा कि हमलोग पार्टी का कोई झंडा बैनर नहीं लेंगे लेकिन फिर भी हमें रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गयी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजू बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें