21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध किया तो कारखाना मालिक को पीटा

कमरहट्टी नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड स्थित बासुदेवपुर की घटना कोलकाता : होजियरी कारखाने की एक महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने कारखाना मालिक को पीटकर घायल कर दिया. यह घटना कमरहट्टी नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड स्थित बासुदेवपुर में हुई. घायल कारखाना मालिक गोपाल दास को पास के सागरदत्त […]

कमरहट्टी नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड स्थित बासुदेवपुर की घटना

कोलकाता : होजियरी कारखाने की एक महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने कारखाना मालिक को पीटकर घायल कर दिया. यह घटना कमरहट्टी नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड स्थित बासुदेवपुर में हुई. घायल कारखाना मालिक गोपाल दास को पास के सागरदत्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया.
घटना की शिकायत बेलघरिया थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल दास खुद के घर में होजियरी कारखाना चलाते हैं. उस कारखाने में उक्त 18 वर्षीय किशोरी काम करती है.
आरोप है कि उसी इलाके का अनुज राय नाम एक युवक काफी समय से उसे परेशान करता था. बुधवार की रात आठ बजे के करीब कारखाने के पास पहुंच कर युवक ने उसे बुलाने के लिए आवाज लगायी. उसी दौरान गोपाल ने बाहर निकल कर युवक को फटकार लगायी. आरोप है कि काफी डांट-फटकार के बाद भी वह नहीं भागा. उसके बाद गोपाल ने उसे धक्का देकर वहां से भगा दिया. आरोप है कि कुछ देर बाद अनुज अपने कुछ दोस्तों के साथ आया और कारखाने में घुसकर गोपाल दास को जमकर पीट दिया. इस घटना में गोपाल के सिर व गर्दन पर गंभीर चोटें आयीं हैं.
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें सागरदत्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के विरोध में कारखाने के अन्य कर्मचारियों ने आरोपी युवक की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें