कोलकाता : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए वारदान मार्केट, मेट्रो प्लाजा और इमामी मार्केट के कारोबारियों ने सौगंध ली कि ‘न तो भूलेंगे और न ही माफ करेंगे’. शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वरदान मार्केट, मेट्रो प्लाजा और इमामी मार्केट के कारोबारियों द्वारा एक श्रद्धांजलि यात्रा का आयोजन किया गया है.
लगभग 2000 कारोबारियों की श्रद्धांजलि यात्रा वरदान मार्केट, कैमक स्ट्रीट से निकल कर एजेसी बोस रोड, लाॅर्ड सिन्हा रोड, थियेटर रोड, जेएल नेहरू रोड, हो चि मिन्ह सरणी, लिटिल रसेल स्ट्रीट होते हुए पार्क स्ट्रीट स्थित एलेन पार्क के पास समाप्त हुुई. वरदान शॉप ऑनर्स एसोसिएशन के महासचिव सईद अकबर हुसैन ने कहा कि यह श्रद्धांजलि यात्रा पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ आयोजित की गयी थी. वे लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस घिनौने अपराध के खिलाफ कार्रवाई करें और उन लोगों को न्याय मिले.
