दत्तपुकुर के विड़ाल इलाके की घटना
Advertisement
ससुरालवालों पर विवाहिता की हत्या का आरोप
दत्तपुकुर के विड़ाल इलाके की घटना कोलकाता : पत्नी की हत्या का आरोप उसके पति सहित उसके ससुरालवालों पर लगाया गया है. मृतका का नाम सुल्ता मंडल (22) है. घटना उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर के विड़ाल इलाके में घटी. आरोपी पति का नाम विपल्व मंडल है. वह पेशे से राज मिस्त्री है. खबर मिलते […]
कोलकाता : पत्नी की हत्या का आरोप उसके पति सहित उसके ससुरालवालों पर लगाया गया है. मृतका का नाम सुल्ता मंडल (22) है. घटना उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर के विड़ाल इलाके में घटी. आरोपी पति का नाम विपल्व मंडल है. वह पेशे से राज मिस्त्री है. खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मिली जानकारी के अनुसार, पांच साल पहले दत्तोपुकुर के विड़ाल इलाका निवासी विपल्व की शादी सुल्ता की साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से विभिन्न प्रकार के मांगों को लेकर सुल्ता के ससुरालवाले उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
युवती के मायकेवालों का आरोप है कि उनकी मांगों को कई बार पूरा किया गया, लेकिन उनकी मांगे बढ़ती गयीं. पिछले बुधवार को बेटी से मिलने मां पूर्णिमा हल्दार उसके घर गयी थीं. वहां उन्होंने देखा उसके घरवाले कहीं जाने के तैयारी में हैं. बेटी के बारे में पूछने पर किसी ने कुछ नहीं बताया. कुछ देर बाद आसपास के लोगों से पता चला कि उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. पूर्णिमा देवी का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है.
इसके बाद गुरुवार शाम को उन्होंने उसके पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ हत्या की शिकायत थाने में दर्ज करायी. घटना के बाद से ही उसका पति और ससुरालवाले फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement