28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीपुरद्वार : शिक्षक के तबादला पर भड़के छात्र, स्कूल बंद कर किया प्रदर्शन

अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिले में एक साथ 90 प्राथमिक शिक्षकों के तबादले काआदेश निकला है. गत शुक्रवार को तबादले का आदेश विकास भवन से अलीपुरद्वार जिला पहुंचा. सोमवार तक यह आदेश सभी संबंधित शिक्षकों तक पहुंचाया जाना था. मंगलवार को इन 90 शिक्षकों को अपनी नयी जगह पर योगदान देने का निर्देश है. तबादले के […]

अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिले में एक साथ 90 प्राथमिक शिक्षकों के तबादले काआदेश निकला है. गत शुक्रवार को तबादले का आदेश विकास भवन से अलीपुरद्वार जिला पहुंचा. सोमवार तक यह आदेश सभी संबंधित शिक्षकों तक पहुंचाया जाना था.

मंगलवार को इन 90 शिक्षकों को अपनी नयी जगह पर योगदान देने का निर्देश है. तबादले के इस आदेश को लेकर कई जगह विरोध भी देखने को मिला. कहीं अभिभावकों को तो कहीं छात्र-छात्राओं ने हाथों में प्ले कार्ड लेकर अपने शिक्षकों की बदली का विरोध जताया.

वहीं कालचीनी में शिक्षक के तबादले के खिलाफ अलीपुरद्वार जिले के उत्तर पारोकाटा महेशतला प्राथमिक विद्यालय में के विद्यार्थी व अभिभावक आन्दोलन में शामिल हो गये. विद्यालय के शिक्षक बाबन दास के तबादले का निर्देश आते ही पारोकाटा आरआर प्राथमिक विद्यालय में इसके खिलाफ विद्यार्थियों ने आन्दोलन शरू कर दिया. छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने स्कूल बंद कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसपर भाटीबाड़ी आउटपोस्ट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थिति को संभाला.

अभिभावकों ने बताया कि बाबान दास काफी जिम्मेदार शिक्षक हैं. वह पूरी जिम्मेदारी के साथ बच्चों को पढ़ाते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई में काफी सुविधा होता है. इस शिक्षक का तबादला माना नहीं जा सकता है.
शिक्षक बाबन दास ने बताया कि वह पिछले 9 सालों से इस स्कूल में पढ़ा रहे है. इसलिए सभी का साथ आंतरिक संबंध बन गया है. इसलिए विद्यार्थी उनके तबादले के निर्देश पर नाराज है. हालांकि उन्होंने कहा कि निर्देश तो मानना ही होगा. उन्होंने बताया कि कल शाम उनके पास बदली का ऑर्डर आया है. मंगलवार सुबह विद्यालय में रिलीज लेने आये तो देखा की स्कूल बंद करके सभी प्लेकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें