अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिले में एक साथ 90 प्राथमिक शिक्षकों के तबादले काआदेश निकला है. गत शुक्रवार को तबादले का आदेश विकास भवन से अलीपुरद्वार जिला पहुंचा. सोमवार तक यह आदेश सभी संबंधित शिक्षकों तक पहुंचाया जाना था.
मंगलवार को इन 90 शिक्षकों को अपनी नयी जगह पर योगदान देने का निर्देश है. तबादले के इस आदेश को लेकर कई जगह विरोध भी देखने को मिला. कहीं अभिभावकों को तो कहीं छात्र-छात्राओं ने हाथों में प्ले कार्ड लेकर अपने शिक्षकों की बदली का विरोध जताया.
वहीं कालचीनी में शिक्षक के तबादले के खिलाफ अलीपुरद्वार जिले के उत्तर पारोकाटा महेशतला प्राथमिक विद्यालय में के विद्यार्थी व अभिभावक आन्दोलन में शामिल हो गये. विद्यालय के शिक्षक बाबन दास के तबादले का निर्देश आते ही पारोकाटा आरआर प्राथमिक विद्यालय में इसके खिलाफ विद्यार्थियों ने आन्दोलन शरू कर दिया. छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने स्कूल बंद कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसपर भाटीबाड़ी आउटपोस्ट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थिति को संभाला.